सहमे-सहमे पहुंचे विद्यालय में बच्चे

तरवारा: एक दिन पहले प्रचरुखी प्रखंड के बंगरा श्रीकांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम बनाने के क्रम में तेल में चना भूनते समय अजब की दुर्गंध आती देख दो महिला रसोइयों ने उसे चख लिया था. और इसके बाद दोनों बेहोश हो गयी थीं. इस घटना के बाद विद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 11:20 PM

तरवारा: एक दिन पहले प्रचरुखी प्रखंड के बंगरा श्रीकांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम बनाने के क्रम में तेल में चना भूनते समय अजब की दुर्गंध आती देख दो महिला रसोइयों ने उसे चख लिया था. और इसके बाद दोनों बेहोश हो गयी थीं. इस घटना के बाद विद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था. घटना के दूसरे दिन विद्यालय में छात्र-छात्राएं डरे-सहमे पहुंचे. साथ ही अभिभावकों का भी आना-जाना लगा रहा. वहीं विद्यालय प्रशासन ने हो-हल्ला के डर से मध्याह्न भोजन भी नहीं बनवाया था. एक दिन पहले हुई घटना की दहशत शिक्षक, छात्र व अभिभावकों के चेहरे पर साफ -साफ झलक रही थी.

बता दें कि पचरुखी प्रखंड के बंगरा श्रीकांत विद्यालय पर शुक्रवार को मेनू हिसाब से एमडीएम में चावल व चना की सब्जी बन रही थी. विद्यालय में तैनात गांव की रसोईया आशा व बसंती देवी एमडीएम बना रही थीं. दोनों ने जैसे ही बरतन में चना भूनने के लिए तेल डाला तो उसमें से दुर्गंध निकाली, शक हुआ तो उन्होंने भूना हुआ चना एक बरतन में निकाल कर चखा. चखने के कुछ देर बाद ही दोनों बेहोश हो गयीं. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. ग्रामीण व अभिभावक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर जिला प्रशासन भी इस घटना के बाद सकते में आ गया. विद्यालय से लेकर सदर अस्पताल में अधिकारियों की भीड़ जुट गयी. शनिवार यानी घटना के दूसरे दिन बंगरा श्रीकांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चे पढ़ने आये तो थे, लेकिन उनकी संख्या कम थी. शिक्षक व छात्र आपस में घटना का जिक्र कर रहे थे. कई बच्चे तो इस घटना के बाद सहमे हुए हैं. उनके अभिभावकों ने भी विद्यालय भेजने से पहले उन्हें एमडीएम खाना तो दूर छूने के लिए भी मना किया है. वहीं दिन भर अभिभावकों के आने-जाने का क्रम लगा रहा. इधर घटना के बाद से विद्यालय प्रशासन ने एमडीएम नहीं बनवाया. वहीं बंगरा श्रीकांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापिका घटना के बाद काफी सकते में हैं.

दो स्कूलों में नहीं बना एमडीएम

पचरुखी प्रखंड के पिपरा पंचायत में सात सरकारी विद्यालय हैं. इसमें से एक विद्यालय बंगरा श्रीकांत है, जहां घटना हुई. इस घटना की दहशत यह थी कि प्राथमिक विद्यालय मकतब रामपुर में ग्रामीणों ने एमडीएम का बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते इस विद्यालय में एमडीएम नहीं बना. मध्य विद्यालय पिपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठनपुरा, प्राथमिक विद्यालय डिहियां, नया प्राथमिक विद्यालय पिपरा मठिया, नया प्राथमिक विद्यालय धोबहा पिपरा में एमडीएम बना तो जरूर, लेकिन ग्रामीण व अभिभावकों की देख-रेख में बच्चों को परोसा गया.

एमडीएम प्रभारी ने दिया आवेदन

घटना के दूसरे दिन जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी के निर्देश पर प्रखंड के एमडीएम प्रभारी उदय कुमार वर्मा ने जीबी नगर थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक लिखित आवेदन दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि एमडीएम प्रभारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. चाहे जो भी हो बख्शा नहीं जायेगा. यह घटना मानवता को शर्मसार करनेवाली है.

जांच के लिए भेजा गया नमूना

सीवान के पचरुखी के बंगरा श्रीकांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय से लिये गये सब्जी व जांच के नमूने पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गये. सिविल सर्जन डॉ चंद्रशेखर कुमार के निर्देश पर अचिकित्सक सहायक श्याम बाबू प्रसाद नमूना लेकर पटना रवाना हो गये. वहीं फूड इंस्पेक्टर तपेश्वरी प्रसाद सिंह नमूना लेकर सारण के कमिश्नर के पास गये. जहां से इस नमूने को जांच के लिए कोलकाता स्थित एसके मित्रा लैब भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना से परदा उठेगा. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार वर्मा, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ अनिल कुमार, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, विनोद, सोहन बांसफोर आदि उपस्थित थे.

एमडीएम खाने से बच्चों ने किया इनकार

महाराजगंज में पचरुखी प्रखंड के बंगरा श्रीकांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना के दूसरे दिन राजकीय मध्य विद्यालय कसदेवरा बंगरा में पढ़ने आये बच्चों ने एमडीएम खाने से इनकार कर दिया. बता दें कि एमडीएम के मेनू के हिसाब से खाने में खिचड़ी व चोखा बना था. बच्चों से जब शिक्षकों ने एमडीएम खाने की बात कही, तो बच्चे सहम गये.

उन्होंने एमडीएम खाने से इनकार कर दिया. बच्चों द्वारा एमडीएम खाने से इनकार करने की खबर क्षेत्र में फैल गयी. सूचना पाकर मौके पर सरपंच रजनीश कुमार शाही व उपसरपंच दूधनाथ शर्मा पहुंचे. उन्होंने बच्चों को समझाया-बुझाया और फिर साथ में बैठ एमडीएम खाया. इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय नारायण प्रसाद, उषा कुमारी, मीनू कुमार, अजीत सिंह, विकास कुमार सिंह, मिठाई लाल प्रसाद, कमलेश कुमार, गुनारी पंडित, डॉ खालिद इमाम, अबुल हसन अंसारी, जदयू प्रदेश महासचिव मोहनीश कुमार शाही उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version