सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम
फोटो: 27 दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते ग्रामीणगुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर चट्टी के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मैरवा भेज दिया गया. घटना के बाद उचित […]
फोटो: 27 दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते ग्रामीणगुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर चट्टी के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मैरवा भेज दिया गया. घटना के बाद उचित मुआवजे को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना उस समय घटी जब बैलौर गांव निवासी रामजस राम के 22 वर्षीय पुत्र दुख नाथ राम व त्रिभुवन राम के 12 वर्षीय पुत्र राजा साइकिल पर सवार होकर जतौर से बाजार कर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर चट्टी के समीप गुठनी की तरफ से आ रही बीआर 01- जीए 3936 नंबर की ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरजस्त था कि मौके पर ही राम जस राम की मौत हो गयी. जबकि राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार हेतु मैरवा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया.