ग्राम कचहरी की बैठक 24 को

सीवान. बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय सम्मेलन की सफलता पर विचार- विमर्श के लिए 24 अप्रैल को बैठक होगी. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बैठक गांधी मैदान में आयोजित होगी. जिसमें संघ के सभी सचिव को उपस्थित होना अनिवार्य होगा. अनशनकारी को मुहैया करायी गयी चिकित्सा सुविधासीवान. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:03 PM

सीवान. बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय सम्मेलन की सफलता पर विचार- विमर्श के लिए 24 अप्रैल को बैठक होगी. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बैठक गांधी मैदान में आयोजित होगी. जिसमें संघ के सभी सचिव को उपस्थित होना अनिवार्य होगा. अनशनकारी को मुहैया करायी गयी चिकित्सा सुविधासीवान. विगत एक सप्ताह से री एडमिशन में अवैध वसूली के खिलाफ अनशन पर बैठे आप के कार्यकर्ता को स्थिति बिगड़ने पर शनिवार की रात्रि चिकित्सा मुहैया करायी गयी. जिन कार्यकर्ताओं को चिकित्सा प्रदान की गयी, उनमें चंद्रशेखर गिरि व अजय यादव शामिल हैं. जिला संयोजक सत्येंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिला प्रशासन के अडि़यल रवैये को देखते हुए री- एडमिशन के खिलाफ मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व राज्यपाल को एक ज्ञापन डाक से भेज कर ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया गया है. अनशन पर बैठे लोगों में नाइस, प्रवीण कुमार पांडेय, रवींद्र यादव, बैजू कुमार, मुरलीधर मिश्रा, ब्रह्मदेव शर्मा, देवकांत मिश्र, बेचु भाई, अश्विनी पटेल, मिथिलेश कुमार रमण, नंदलाल प्रसाद, विजय सोनी आदि शामिल हैं .कार्यपालक अभियंता से शिकायतसीवान. नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव निवासी इंद्रा देवी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन दे कर गांव के ही पारस नाथ पाठक, सतरंजन पाठक, प्रह्लाद पाठक, राकेश पाठक के खिलाफ जबरदस्ती घर के समीप 11 हजार का ट्रांसफॉर्मर लगवाने का शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि यह ट्रांसफॉर्मर बीएसएनएल के कैंपस में लगना है.

Next Article

Exit mobile version