पथराव में एएसपी अशोक कुमार सिंह को भी लगी चोंटेछात्रों ने सदर विधायक के गाड़ी पर किया पथरावसीवान: आक्रोशित छात्र करीब दो घंटे तक अस्पताल में उत्पात मचाते रहे. इसी दौरान एएसपी अशोक कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे तथा उत्पात मचानेवाले छात्रों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. लाठीचार्ज होते ही छात्र भागने लगे तथा पुलिस पर पथराव करने लगे. हालांकि पुलिस ने छात्रों को दूर तक खदेड़ा. छात्रों द्वारा किये गये पथराव में एएसपी को चोट लगी. नगर थाने के सअनि डीएन तिवारी सहित एक पुलिस के जवान के सिर में चोटें आयीं. इसके बाद उग्र छात्रों ने फतेपुर अपने आवास से निकल रहे सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद की गाड़ी पर जम कर पथराव किया. विधायक का ड्राइवर चालाकी से गाड़ी को निकाल कर बच निकला. सदर विधायक ने बताया कि कोई क्षति नहीं हुई है. छात्रों ने फतेपुर मोहल्ले में ट्रक को रोक कर जाम कर दिया. राजेंद्र पथ स्थित आइडीबीआइ की एटीएम को तोड़-फोड़ कर क्षति पहुंचायी.
पथराव में पदाधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल
पथराव में एएसपी अशोक कुमार सिंह को भी लगी चोंटेछात्रों ने सदर विधायक के गाड़ी पर किया पथरावसीवान: आक्रोशित छात्र करीब दो घंटे तक अस्पताल में उत्पात मचाते रहे. इसी दौरान एएसपी अशोक कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे तथा उत्पात मचानेवाले छात्रों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. लाठीचार्ज होते ही छात्र भागने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement