13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर गिरोह

परदाफाश : एमएच नगर और चैनपुर में हुई चोरी की घटना में शामिल थे गिरोह के सदस्य हसनपुरा : एसआइटी के पुअनि निर्भय कुमार राय ने स्थानीय एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, चैनपुर ओपी मनोज कुमार सिंह के साथ छापेमारी कर तीन मोबाइल चोर गिरोह सरगना को चोरी के 62 मोबाइल अन्य चोरी के सामान […]

परदाफाश : एमएच नगर और चैनपुर में हुई चोरी की घटना में शामिल थे गिरोह के सदस्य
हसनपुरा : एसआइटी के पुअनि निर्भय कुमार राय ने स्थानीय एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, चैनपुर ओपी मनोज कुमार सिंह के साथ छापेमारी कर तीन मोबाइल चोर गिरोह सरगना को चोरी के 62 मोबाइल अन्य चोरी के सामान के साथ धर -दबोचा़ इस तरह इस गिरोह का उद्भेदन होने ने स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है़
सोमवार को आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मोहमद यूसुफ और एसआइटी की टीम साथ स्थानीय थाना एमएच नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया़ गिरफ्तार शातिर चोरों में चैनपुर ओपी के शिवजी हलवाई के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता, सिसवन थाना के रामपुर गांव निवासी मंजूर अंसारी का पुत्र नेयाज अंसारी व एक मोतिहारी जिले के ढ़ावा थाना के सराठा गांव निवासी तौहिद आलम का पुत्र जमशेद अंसारी उर्फ छोटू शामिल है तथा एक अन्य किशुनबारी गांव का एक चोर भी संलिप्त है, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है़ पुलिस ने छोटू के घर से चोरी के 62 मोबाइल तथा चैनपुर के अशोक गुप्ता के घर से चोरी के एक एलसीडी, दो डाटा केबल, बैटरी, चाजर्र सहित अन्य चोरी के सामान बरामद किये. वहीं इस गिरोह द्वारा एमएच नगर, सिसवन व चैनपुर ओपी सहित अन्य थानों में बाइक लूट, ताला तोड़कर चोरी सहित अन्य चोरी के घटना में संलिप्त है़
ज्ञात हो कि पिछले नौ अप्रैल को राहुल टेलिकॉम चैनपुर नामक दुकान से काफी मात्र में मोबाइल सहित अन्य सामान की उक्त चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी़ दुकान के संचालक राजेश्वर यादव के फर्दबयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी, तभी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली, और शीघ्र ही मामले को उद्भेदन कर दिया़ पुलिस ने बताया कि मोबाइल लोकेशन से गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है़ इस मौके पर पुअनि एएम खान, सअनि उमाशंकर तिवारी, सअनि हरिचरण राम, तथा केस के आइओ प्रभुनाथ यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें