profilePicture

करीब पचास लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

सीवान : चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत की घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ व आगजनी कर पचास लाख से अधिक की संपत्ति को नष्ट कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सबसे अधिक नुकसान अस्पताल के रिकॉर्ड रूम का किया है, इसमें रखे गयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इनज्यूरी रिपोर्ट,जन्म मृत्यु निबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:01 AM
सीवान : चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत की घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ व आगजनी कर पचास लाख से अधिक की संपत्ति को नष्ट कर दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सबसे अधिक नुकसान अस्पताल के रिकॉर्ड रूम का किया है, इसमें रखे गयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इनज्यूरी रिपोर्ट,जन्म मृत्यु निबंधन व कर्मचारियों की सर्विस बुक खाक हो गयी.
छात्रों ने ओटी कक्ष तथा ओटी स्टोर में रखे गये कीमती उपकरणों व सामान को तहस-नहस कर दिया. मरीजों की सुविधा के लिए लगाये गये आरओ को भी नहीं छोड़ा. छात्रों ने सीएस कक्ष को तोड़ने का प्रयास किया.
लेकिन नहीं टूटा. उसके बाद एसीएमओ के कक्ष को तोड़ कर जमकर उत्पात मचाया. अस्पताल परिसर में खड़े 108 एंबुलेंस, डीएस की मारुति कार,अस्पताल में चलनेवाली भाड़े की बोलेरो कार, एक सरकारी गाड़ी तथा एक नयी स्कार्पियों गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा मरचरी वैन तथा दो अन्य सरकारी गाड़ियों के शीशे को चकानाचुर कर दिया. छात्रों ने इमर्जेसी दवा वितरण काउंटर में भी तोड़-फोड़ की तथा सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला. अस्पताल परिसर में लगे करीब सारे बोर्ड को छात्रों ने उखाड़ दिया.
सीएस ने अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षति का किया आकलन : सोमवार की शाम का सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी सदर अस्पताल आये तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षति का आकलन किया. बैठक में आपातकाल सेवा चालू करने के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.बैठक के बाद तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर आपातकाल सेवा चालू नहीं होने से मरीज प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं.सीएस कहा कि अभी आपातकाल सेवा चालू होने में समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version