अभी तक नहीं हुई आरोपितों की गिरफ्तारी

कंट्रक्शन पार्टनर की धमकी का मामलादहशत में हैं परिजनसीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव निवासी मनोज कुमार यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर जान माल की रक्षा करने की गुहार लगायी थी. उन्होंने थाने में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया था कि 15 अप्रैल की रात्रि से आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 5:03 PM

कंट्रक्शन पार्टनर की धमकी का मामलादहशत में हैं परिजनसीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव निवासी मनोज कुमार यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर जान माल की रक्षा करने की गुहार लगायी थी. उन्होंने थाने में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया था कि 15 अप्रैल की रात्रि से आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के मोबाइल से फोन आया और मुझे धमकाया गया. मैं शहर के यादव कंस्ट्रक्शन का पार्टनर हूं. श्री यादव ने नौतन थाने के पीपरा गांव निवासी बमबम कुमार को आरोपित किया है. उन्होंने कहा कि धमकी के बाद मेरा पूरा परिवार खौफजदा है तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में कोई ठोस पहल नहीं की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा व आरोपित को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है. कहा कि आरोपित द्वारा मोबाइल से लगातार धमकी भरा फोन आ रहा था. आरोपित ने आठ दिन के अंदर मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी दिया था. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़त के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितांे की गिरफ्तारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version