छिनतई के मामले में प्राथमिकी दर्ज
नौतन. थाना क्षेत्र के बंका मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चाकू दिखा कर हीरो प्रो मोटरसाइकिल छीन ली. कुरमौता निवासी हरेंद्र यादव सीवान से अपने घर जा रहे थे. उसी दरम्यान अज्ञात अपराधियों ने ओवर टेक करते हुए उन्हें रोक कर घटना को अंजाम दिया. पीडि़त के […]
नौतन. थाना क्षेत्र के बंका मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चाकू दिखा कर हीरो प्रो मोटरसाइकिल छीन ली. कुरमौता निवासी हरेंद्र यादव सीवान से अपने घर जा रहे थे. उसी दरम्यान अज्ञात अपराधियों ने ओवर टेक करते हुए उन्हें रोक कर घटना को अंजाम दिया. पीडि़त के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, दुर्गा वेटर ग्रुप के सदस्यों को भी अपराधियों ने बंदूक के कुंदे से पीट कर दस मोबाइल व मजदूरी के दस हजार रुपये छीन लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रुप के मजदूर सिसवां गांव से बरातियों को खाना खिला कर लौट रहे थे. बरई पटी नहर पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों से मिल कर दी सांत्वनासीवान. बड़हरिया थाना के तीन भेडि़या गांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों व घायलों से मिल कर राजद की टीम ने उन्हें सांत्वना दी. जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने आश्रित परिजनों को पर्याप्त मुआवजा व घायलों को इलाज कराने की मांग प्रशासन से की. पीडि़त परिवार को सांत्वना देने वालों में प्रखंड प्रमुख चंद्रिका यादव, नंदलाल यादव, मो. मोबिन, प्रखंड अध्यक्ष शंभु गुप्ता, मुखिया हरेंद्र सिंह, सुभाष यादव, इमाम ईतजा, क्यूम, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, प्रेमचंद्र राम, उमाशंकर राम सहित अन्य शामिल हैं. इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी उमेश कुमार ने दी.