अस्पताल में तोड़-फोड़ करनेवाले लोगों पर हो कार्रवाई

बहार चिकित्सा एवं जन कल्याण कर्मचारी संघ ने की सुरक्षा की मांगफोटो- 12 बैठक करते जिला संघ के सदस्य सीवान. बिहार चिकित्सा एवं जन कल्याण कर्मचारी संघ के जिला इकाई की बैठक मंगलवार को अस्पताल परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता रामनगीना चौधरी ने किया. बैठक में दुर्घटना में मारे गये बच्चों के प्रति शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

बहार चिकित्सा एवं जन कल्याण कर्मचारी संघ ने की सुरक्षा की मांगफोटो- 12 बैठक करते जिला संघ के सदस्य सीवान. बिहार चिकित्सा एवं जन कल्याण कर्मचारी संघ के जिला इकाई की बैठक मंगलवार को अस्पताल परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता रामनगीना चौधरी ने किया. बैठक में दुर्घटना में मारे गये बच्चों के प्रति शोक व्यक्त किया गया. साथ ही सदर अस्पताल में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी अभिलेख व सरकारी गाड़ी जलाने की निंदा की गयी है. कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि अस्पताल में तोड़ फोड़ करना व कर्मचारियों के साथ मारपीट करना निंदा का कार्य है. उन्होंने इस घटना की जांच सीबीआइ व राज्य निगरानी से करवाने की मांग की है. बैठक में संघ के सचिव सुधीर कुमार, बैजनाथ प्रसाद, रमाशंकर यादव, मो. हसीर, बसंती देवी, कंचन कुमारी, अजहर इमाम, राज किशोर ब्रज किशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे. आगजनी व तोड़ फोड़ की घटना की निंदासीवान. क्रांतिकारी आहृवान मोरचा के संयोजक मंटू कुमार ने सदर अस्पताल में हुए आगजनी व तोड़ -फोड़ की घटना की निंदा की है. उन्होंने दुर्घटना में मृत छात्रों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता व लापरवाही का ही परिणाम यह घटना है. ऐसी परिस्थिति में युवाओं को संयम बरतना चाहिए. इस मौके पर मनोज सिंह, अमिरूल्लाह सैफी, मधुसूदन पंडित, जुल्फेकार अली, राजीव कुमार, दिनेश प्रसाद, सुधीर कुमार पांडेय, रमावती देवी, सूर्य ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version