22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पर सुरक्षा में 402 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

शहर से लेकर गांव तक रामनवमी पर छह अप्रैल को श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी. रविवार को शहर के गांधी मैदान से 11 बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा कचहरी कैंपस, जेपी चौक, नया बाजार, बबुनिया मोड़, तेलहट्टा बाजार के रास्ते पूरे शहर को भ्रमण करेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से सभी तैयारियां को पूरी कर ली है.

प्रतिनिधि, सीवान. शहर से लेकर गांव तक रामनवमी पर छह अप्रैल को श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी. रविवार को शहर के गांधी मैदान से 11 बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा कचहरी कैंपस, जेपी चौक, नया बाजार, बबुनिया मोड़, तेलहट्टा बाजार के रास्ते पूरे शहर को भ्रमण करेंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से सभी तैयारियां को पूरी कर ली है. शहर में 60 स्थानों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. साथ ही पूरे जिले में 402 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. सदर अनुमंडल में 296 व महाराजगंज अनुमंडल में 106 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से हर गतिविधियों को भी कैद की जायेगी. प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीन भ्रमणशील वाहन गश्ती दल व चार पैदल गश्ती दल की हुई प्रतिनियुक्ति: एसपी ने बताया कि शोभायात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में तीन भ्रमणशील वाहन गश्ती दल और चार पैदल गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की है. आंबेबेडकर भवन परिसर में बने भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष नंबर 06154-242000 है. रामनवमी में सीवान पहुंचेगी दो कंपनियां बताया जाता हैं कि जिले में रामनवमी पर्व को देखते हुए एसएसबी और बीएसएफ की दो कंपनियां सीवान पहुंच रही हैं. वही दो डीएसपी को भी विधि व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौपी गयी हैं. रामनवमी को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. गुठनी ,मैरवा,नौतन थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel