घटनाओं से सबक के बजाय परदा डालने की कोशिश

सीवान : बुधवार को सदर अस्पताल में तीसरे दिन भी मातमी सन्नाटा छाया रहा. इमरजेंसी व ओपीडी की सेवा ठप रही. जिसके चलते यहां आये मरीज इलाज कराये बिना लौट गये. सड़क हादसे में घायलों को लेकर सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह 6.10 बजे लोग पहुंचे. हादसे की विकरालता के आगे इमरजेंसी में नाकाफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:51 PM
सीवान : बुधवार को सदर अस्पताल में तीसरे दिन भी मातमी सन्नाटा छाया रहा. इमरजेंसी व ओपीडी की सेवा ठप रही. जिसके चलते यहां आये मरीज इलाज कराये बिना लौट गये. सड़क हादसे में घायलों को लेकर सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह 6.10 बजे लोग पहुंचे.
हादसे की विकरालता के आगे इमरजेंसी में नाकाफी इंतजाम देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा. हर तरफ घायल कराह रहे थे व स्वास्थ्यकर्मियों के सामने घायल दम तोड़ने लगे.
इस दौरान चिकित्सक डॉ गनी अंत तक पीड़ितों के इलाज में जूझते रहे. गौर करने की बात यह है कि ऑन कॉल अन्य चिकित्सक को तत्काल बुलाया नहीं गया.जिसे इलाज में लापरवाही मान भीड़ उग्र हो गई.इसके बाद लगातार तकरीबन तीन घंटे तक आगजनी व तोड़फोड़ जारी रहा.चिकित्सकों के मुताबिक दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.इसके पहले ही आगजनी व तोड़फोड़ का तांडव हो चुका था.आक्रोश के आगे पुलिस काफी देर तक तमाशबीन बनी रही.सुबह 6.10 से 9.30 बजे तक अस्पताल परिसर जलता रहा.अगिAशमन वाहन भी आग बुझाने के दौरान अचानक मशीनी खराबी से अपनी कारगर भूमिका नहीं निभा सका.ये सारे हालात लापरवाही के घोर आलम को बयां कर रहे हैं.
अस्पताल मे व्याप्त अराजकता ने दिया घटना को बढ़ावा : सदर अस्पताल आम आदमी के इलाज में कारगर साबित नहीं हो पा रहा है.यह बदहाल तस्वीर पिछले एक वर्ष से लगातार बिगड़ती चली गयी.
दवाओं का अभाव स्थायी समस्या है.पैथालाजीकल इलाज के लिए बाजार के शरण में जाना.ओपीडी से अधिकांश चिकित्सकों के गायब रहना.ये आये दिन की समस्या से मरीज दो चार होते हैं.
एक सप्ताह पूर्व प्रसव के दौरान विवाहिता की मौत के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा.इस दौरान इमरजेंसी में तोड़ फोड़ की घटना से अस्पताल प्रशासन ने सबक नहीं ली.छह माह पूर्व प्रसव के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के लापरवाही से प्रसूता के मौत की घटना में कोई कार्रवाई नहीं हुई.ऐसे में अस्पताल के हालात लगातार खराब होते रहे.

Next Article

Exit mobile version