दो दिनों तक इलाज नहीं करेंगे डॉक्टर

सीवान मामला : प्राइवेट डॉक्टर भी रहेंगे 24 घंटे हड़ताल पर भासा के प्रांतीय नेताओं ने बैठक के बाद लिया निर्णय डॉक्टरों से र्दुव्‍यवहार करने पर डीडीसी के स्थानांतरण की मांग की सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट बनाने व सुरक्षा की मांग की सीवान : रेडक्रॉस सोसाइटी भवन के सभागार में भाषा की एक महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:56 PM
सीवान मामला : प्राइवेट डॉक्टर भी रहेंगे 24 घंटे हड़ताल पर
भासा के प्रांतीय नेताओं ने बैठक के बाद लिया निर्णय
डॉक्टरों से र्दुव्‍यवहार करने पर डीडीसी के स्थानांतरण की मांग की
सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट बनाने व सुरक्षा की मांग की
सीवान : रेडक्रॉस सोसाइटी भवन के सभागार में भाषा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें भाषा के प्रांतीय अध्यक्ष सहित विभिन्न चिकित्सा संगठनों के प्रमुख नेताओं व डॉक्टरों ने भाग लिया. बैठक के बाद भाषा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को डीडीसी ने डॉक्टरों के साथ र्दुव्‍यवहार कर गलत कार्य किया. उन्होंने डीडीसी के अविलंब स्थानांतरण करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सहित प्राइवेट नर्सिग होम में तोड़-फोड़ की घटना के बाद प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर बुधवार की रात बारह बजे से शुक्रवार की रात बारह बजे तक सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान डॉक्टर आपातकालीन,मेडिको लीगल केश व पोस्टमार्टम के कार्य को भी नहीं करेंगे.
आइएमए के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ने कहा कि समर्थन में जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टर चौबीस घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान किसी प्रकार का कार्य वे नहीं करेंगे.भाषा के महासचिव डॉ रंजित कुमार सिंह ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पैटर्न पर राज्य में भी डॉक्टरों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने सदर अस्पताल में पुलिस पिकेट खोलने की मांग की गयी. बैठक में डॉ अरुण कुमार,डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ दिनेश सिंह, डॉ विद्धुशेखर,डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ आरएन ओझा,डॉ. अनिल कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version