नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर
सिसवन(सीवान). प्रखंड के कई जगहों पर अनुशंसा के बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा है. गरमी से लोग परेशान है मगर विभाग ट्रांसफॉर्मर लगाने में तत्परता नहीं दिखा रहा है. चैनपुर के दलित बस्ती व सिसवन पंचायत भवन पर ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा सांसद ओमप्रकाश यादव ने छह माह पहले ही कर दी. लेकिन, लेकिन […]
सिसवन(सीवान). प्रखंड के कई जगहों पर अनुशंसा के बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा है. गरमी से लोग परेशान है मगर विभाग ट्रांसफॉर्मर लगाने में तत्परता नहीं दिखा रहा है. चैनपुर के दलित बस्ती व सिसवन पंचायत भवन पर ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा सांसद ओमप्रकाश यादव ने छह माह पहले ही कर दी. लेकिन, लेकिन आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. स्थानीय निवासी दीपक कुमार व अजय कुमार ने ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है. विकलांगता पर शिविर आजसिसवन. प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को शिविर का आयोजन कर विकलांगों की जांच कर प्रमाणपत्र बनाने का कार्य किया जायेगा. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि शिविर के लिए जिला से पांच डॉक्टरों को शिविर में लिए नियुक्त किया गया है. जो जांच कर शिविर में हीं प्रदान किया जायेगा.