सुनवाई के दौरान गवाही के लिए नहीं पहुंचे दरोगा
-तेजाब हत्याकांड में कोर्ट ने चारांे अनुसंधानकर्ता को जारी किया है नोटिस-अब तक एक मात्र दारोगा की हुई है गवाहीसीवान.गुरुवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुडे़ तेजाब हत्याकांड को लेकर दारोगा की गवाही नहीं हुई. कोर्ट ने मुकदमा से जुडे़ चार अनुसंधानकर्ता के गवाही के लिए पेश होने […]
-तेजाब हत्याकांड में कोर्ट ने चारांे अनुसंधानकर्ता को जारी किया है नोटिस-अब तक एक मात्र दारोगा की हुई है गवाहीसीवान.गुरुवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुडे़ तेजाब हत्याकांड को लेकर दारोगा की गवाही नहीं हुई. कोर्ट ने मुकदमा से जुडे़ चार अनुसंधानकर्ता के गवाही के लिए पेश होने का निर्देश दिया है.जिसमें से एक की गवाही पूर्व में हो चुकी है.अन्य दारोगा में से कोई आज कोर्ट में पेश नहीं हुआ.न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पूर्व में अनुसंधानकर्ता धर्मदेव राम,अमरकांत झा,वीके शाही व अरूण रजक को गवाही के लिए पेश होने का निर्देश दिया था.पिछले तारीख पर अरूण रजक की गवाही हुई थी.फिर एक बार सुनवाई की तिथि पर अन्य तीनों में से कोई भी अनुसंधानकर्ता नहीं आये.उधर विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व अशोक सिंह के दिये गये आवेदन का बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने दूसरी तारिख पर भी जवाब दाखिल नहीं किया.चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने अगली सुनवाई की तिथि 30 अप्रैल को तय की है.