अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का किया आहृवान
सीवान: शहर के जयप्रकाश नगर में तेली सामज की बैठक राजेन्द्र प्रसाद साहु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 अप्रैल को पटना में आयोजित तेली अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहृवान किया गया. सदस्यों ने इस बात पर जोर िदिया कि अपने अधिकारो के लिए समाज के सभी […]
सीवान: शहर के जयप्रकाश नगर में तेली सामज की बैठक राजेन्द्र प्रसाद साहु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 अप्रैल को पटना में आयोजित तेली अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहृवान किया गया. सदस्यों ने इस बात पर जोर िदिया कि अपने अधिकारो के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना पडे़गा. तेली समाज को अति पिछड़ा में शामिल करने के लिए सभी सदस्यों ने संघर्ष करने पर जोर दिया. सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में तेली जाति की आबादी करीब 7 प्रतिशत है.इसके अनुपात में इस समाज के लोगों को राजनीतिक लाभ नहीं मिल रहा है.सदस्यों ने आरोप लगाया कि इस समाज का हक छीन कर दूसरे कई समाज जिनकी संख्या कम है उन्हें दी जा रही है.उन्होंने कहा कि तेली जाति को शुरू से ही उपेक्षित किया जा रहा है.तेली समाज को मजबूत करने के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी को सदस्यों ने आवश्यक बताया. बैठक में सवीन्द्र प्रसाद,नरेन्द्र प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,परमेश्वर साहु,मुकेश कुमार गुप्ता पृथ्वी नाथ साहु उपस्थित थे.