विधायक ने किया पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

रघुनाथपुर. प्रखंड की नरहन पंचायत के हरपुर नरहन व पंजवार में विधायक विक्र म कुवर ने गुरु वार के दिन पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया . इस मौके पर श्री कुंवर ने कहा की क्षेत्र का विकास की पहली प्राथमिकता है ,यह दोनों पंचायतों में कुल एक करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

रघुनाथपुर. प्रखंड की नरहन पंचायत के हरपुर नरहन व पंजवार में विधायक विक्र म कुवर ने गुरु वार के दिन पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया . इस मौके पर श्री कुंवर ने कहा की क्षेत्र का विकास की पहली प्राथमिकता है ,यह दोनों पंचायतों में कुल एक करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनेगी. इस मौके पर बीडीओ कृष्णा कुमार, जेइ. अजय कुमार, गजेंद्र कुमार सिंह, आनन्द कुमार सिंह, रवि सिंह, विक्की सिंह,अवधेश चौधरी, विधान कुमार, शिवसागर सिंह, विजय बहादुर ,नागेन्द्र यादव, रामाकान्त सोनी,उम्रेश बाबू, आशकरण सिंह, मुकेश कुमार ,व अन्य लोग मौजूद थे.वार्षिकोत्सव आजसीवान. शहर के गांधी मैदान स्थित फाउंडेशन स्टोन विद्यालय का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए निदेशक प्रभात चंद्र ने बताया कि इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. साथ हीं बीपीएल के तहत नामांकित 25 प्रतिशत बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version