जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल
दरौंदा. थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां और बेटा घायल हो गये़ झांेपड़ी और चहारदीवारी पर जम कर तोड -फोड़ की गयी़ घटना के संबंध में घायल शांति देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चार लोगों ने लाठी एवं तेज हथियार से झोपड़ी […]
दरौंदा. थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां और बेटा घायल हो गये़ झांेपड़ी और चहारदीवारी पर जम कर तोड -फोड़ की गयी़ घटना के संबंध में घायल शांति देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चार लोगों ने लाठी एवं तेज हथियार से झोपड़ी तोड़ डाली़ इस दौरान इन लोगों ने लाठी, डंडे एवं तेज हथियार से हम पर प्रहार किया. जिसमें मैं और मेरा बेटा रवींद्र कुमार ठाकुर घायल हो गये़ ग्रामीणों के सहयोग से दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज हुआ़ घटना की लिखित सूचना दरौंदा थाना को दे दी गयी है़