हत्या मामले में पांच आरोपित

सिसवन . थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी में शुक्रवार की शाम चाकू मार कर की गयी युवक की हत्या के मामले में पांच लोग आरोपित किये गये हैं. मृतक के चाचा रामानंद यादव के फर्द बयान पर दर्ज एफआइआर में स्थानीय निवासी कृष्णा यादव, दिनेश शाही उर्फ बूढ़ा शाही, दुर्गेश यादव, जनार्दन यादव व शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 5:03 PM

सिसवन . थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी में शुक्रवार की शाम चाकू मार कर की गयी युवक की हत्या के मामले में पांच लोग आरोपित किये गये हैं. मृतक के चाचा रामानंद यादव के फर्द बयान पर दर्ज एफआइआर में स्थानीय निवासी कृष्णा यादव, दिनेश शाही उर्फ बूढ़ा शाही, दुर्गेश यादव, जनार्दन यादव व शिव वचन यादव को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मारपीट में एक घायलसिसवन . थाना क्षेत्र के भैसवाड़ा गसांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी शिवजी सिंह है. घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया है.शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन ठपसिसवन . प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के समर्थन में सामूहिक हड़ताल पर रहे शिक्षक. इनके हड़ताल पर रहने के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन लगभग बंद रहा. नियोजित शिक्षकों ने चैनपुर के सीआरसी में बैठक की. बैठक में हड़ताल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आगामी चार मई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अजय विनोद कुमारी , राजेश मणि तिवारी, राणा प्रताप सिंह, विवेकानंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version