राशन-केरोसिन नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

सीवान. सदर प्रखंड की सरावें पंचायत के मुखिया पेशकार बैठा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि पंचायत के जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को मार्च व अप्रैल माह का राशन व अप्रैल माह का केरोसिन नहीं मिला है, जिसके कारण ग्रामीणों में काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत उपभोक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

सीवान. सदर प्रखंड की सरावें पंचायत के मुखिया पेशकार बैठा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि पंचायत के जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को मार्च व अप्रैल माह का राशन व अप्रैल माह का केरोसिन नहीं मिला है, जिसके कारण ग्रामीणों में काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने कई बार जन प्रतिनिधि होने के नाते मुझसे की है. दुकानदारों से उपभोक्ता पूछते हैं, तो दुकानदारों द्वारा केवल यही कहा जा रहा है कि इस माह का राशन-केरोसिन लैप्स हो गया है. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में प्रशासन पंचायत के लोगों को सही जानकारी दे और दोनों माह का राशन-केरोसिन वितरण कराया जाये. साथ ही उन्होंने इस संबंध में विभागीय मंत्री, डीएम, एसडीओ व बीडीओ को भी आवेदन दिया है. मुफ्त चिकित्सा शिविर आजसीवान. पचरुखी प्रखंड के बैसाखी गांव स्थित रजा गर्ल्स हाइ स्कूल में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एसएम फजले हक के द्वारा किया गया है. इसमें स्वास्थ्य जांच कर मरीजों के बीच दवा का वितरण किया जायेगा. शिविर में डॉ के एहतेशाम अहमद, डॉ शहनवाज, डॉ अमजद खान, डॉ दानिश हुसैन, डॉ आसिफ हुसैन, डॉ रूही शब्बाना मरीजों का इलाज करेंगे.

Next Article

Exit mobile version