छात्रा के इलाज के लिए सांसद ने दी सहायता राशि

सीवान. शनिवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने पीएमसीएच पहुंच कर 20 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में बड़हरिया के तीन भेडि़या मंे घायल छात्रा अमृता कुमारी से मिले और घटना की जानकारी ली. साथ ही उसके स्वस्थ होने की कामना की. सांसद श्री यादव ने घायल छात्रा के इलाज के लिए अपने वेतन मद से पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

सीवान. शनिवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने पीएमसीएच पहुंच कर 20 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में बड़हरिया के तीन भेडि़या मंे घायल छात्रा अमृता कुमारी से मिले और घटना की जानकारी ली. साथ ही उसके स्वस्थ होने की कामना की. सांसद श्री यादव ने घायल छात्रा के इलाज के लिए अपने वेतन मद से पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी. सांसद श्री यादव ने कहा कि यह घटना दु:खद है. उन्होंने घायल छात्रा के इलाज में हर संभव मदद की बात परिजनों से कही. मौके पर भाजपा नेता अनिल तिवारी, विवेक सिंह पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे. रिपोर्ट जारी किये जाने पर जताया हर्षसीवान. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने बिहार सरकार द्वारा सवर्ण आयोग का गठन के बाद रिपोर्ट जारी किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को बधाई दी है. बधाई देने वालों में संजय कुशवाहा, ज्वाला प्रसाद, रजनीकांत सिंह, लवलीन चौधुर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version