सूबे में सभी वर्गों का हो रहा विकास : अध्यक्ष
फोटो- 20 प्रेस वार्ता करते अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती सीवान. सूबे की सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है. सभी का साथ व सभी का विकास करना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है. उक्त बातें राज्य अति पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान […]
फोटो- 20 प्रेस वार्ता करते अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती सीवान. सूबे की सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है. सभी का साथ व सभी का विकास करना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है. उक्त बातें राज्य अति पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अति पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं भी चला रही है. इस दौरान जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने अति पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष से कहा कि सीवान में भी आंधी -पानी से काफी क्षति हुई है, जिसका आकलन कराने के लिए मुख्यमंत्री व केंद्रीय टीम का दौरा सीवान में कराएं, ताकि लोगों को उचित मुआवजा मिल सके. मौके पर आयोग के सदस्य रजिया कमिल अंसारी, टुनटुन प्रसाद, रामदयाल मेहता, पूर्व जिला पार्षद लाल बाबू प्रसाद, जदयू नेता धनजी प्रसाद, असरफ अंसारी उपस्थित थे.