डीएम ने पदाधिकारी व कर्मचारियोंकी छुट्टी की रद्द
सीवान . भूकंप से जूझ रहे जिलावासियों को राहत देने के उद्देश्य से डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी चिकित्सक व पदाधिकारी सहित कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इधर, भूकंप आने के बाद डीएम श्री सिंह व एसपी विकास वर्मन ने संयुक्त बैठक कर आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा […]
सीवान . भूकंप से जूझ रहे जिलावासियों को राहत देने के उद्देश्य से डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी चिकित्सक व पदाधिकारी सहित कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इधर, भूकंप आने के बाद डीएम श्री सिंह व एसपी विकास वर्मन ने संयुक्त बैठक कर आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. एक तरफ जहां डीएम ने सीओे व बीडीओ को हाइ अलर्ट जारी करते हुए मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है, वहीं एसपी श्री वर्मन ने सभी पुलिस पदाधिकारी व थानों को लोगों को जागरूक करने के साथ अफवाहों पर नजर रखने क ा निर्देश दिया है. वहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सभी पीएचसी को तैयार रहने को कहा है. अफवाहों से दूर रहें डीएम श्री सिंह व एसपी श्री वर्मन ने सभी जिलावासियों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. पदाधिकारी द्वय ने कहा है कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा पर किसी का अधिकार नहीं है. ऐसे में आपदा से निबटने के लिए जागरूकता अति आवश्यक है.