भय व किस्से-कहानी में गुजारी रात
फोटो: 16- रात्रि में शहर के गांधी मैदान में शरण लिये लोग.सीवान . शनिवार को आये भूकंप के बाद सबसे ज्यादा लोगों में डर ग्रामीण स्तर की अपेक्षा शहर में दिखा. घनी आबादी होने के कारण लोग काफी चिंतित थे. अफवाहों के साये में लोगों को घर से बाहर रात गुजारनी पड़ी. इस दौरान लोग […]
फोटो: 16- रात्रि में शहर के गांधी मैदान में शरण लिये लोग.सीवान . शनिवार को आये भूकंप के बाद सबसे ज्यादा लोगों में डर ग्रामीण स्तर की अपेक्षा शहर में दिखा. घनी आबादी होने के कारण लोग काफी चिंतित थे. अफवाहों के साये में लोगों को घर से बाहर रात गुजारनी पड़ी. इस दौरान लोग एक-दूसरे को सांत्वना देते रहे व किस्से-कहानियां सुना कर मन को हल्का करने का प्रयास करते रहे. शहर के लोगों ने सबसे सुरक्षित स्थान के रूप में गांधी मैदान व वीएम उच्च विद्यालय को चुना. डीएम व एसपी करते रहे मॉनीटरिंग जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी विकास वर्मन स्वयं रात्रि को शहर के कई हिस्सों में घूम-घूम कर मॉनीटरिंग करते रहे. साथ ही सदर अस्पताल व थानों पर भी नजर रख रहे थे. सांसद ने की अपीलप्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में सांसद ओम प्रकाश यादव ने जिलावासियो से संयम व निर्भीक होकर रहने की अपील करते हुए अफवाहों से भी दूर रहने की बात कही है. सांसद श्री यादव ने कहा कि भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जायंे तथा एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना का परिचय दें.