जिले में तीसरे चरण में 41.72 प्रतिशत हुआ मतदान

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव शुक्रवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:07 PM
an image

सीवान.

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव शुक्रवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ. जिले के चार प्रखंड गुठनी, दरौली, मैरवा और जीरादेई प्रखंड के 132 मतदान केंद्रों पर सुबह के सात बजे से संध्या साढे चार बजे तक 00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पैक्स चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के भाग्य को मतपेटी में कैद कर दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि चारों प्रखंडों से 00 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान समाप्ति होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटिका को जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में बने व्रजगृह में जमा कराया गया. मतगणना शनिवार को कडी सुरक्षा के बीच कराया जायेगा. इसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. बताते चलें कि पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण कराने में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. सुबह ठंड की वजह से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र पर कम देखी गयी. लेकिन सुबह के 10 बजे के बाद जैसे ही धूप निकला, वैसे ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी. हर उम्मीदवार और उनके समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने के लिए बाइक, ऑटो, इ-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे. उम्मीदवार और उनके समर्थक मतदाताओं के घर जाकर उन्हें वोट गिराने के लिए प्रेरित कर रहे थे. वृद्ध, असहाय और दिव्यांग मतदाताओं को उसके परिजन वोट गिराने के लिए मतदान केंद्र तक लाये. जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष जवानों को तैनात किया गया था. वज्रगृह के सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

दरौली.

दरौली प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्स में शुक्रवार हुए मतदान में सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र की 10 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 47 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां 30490 मतदाताओं को मतदान करना था. मतदान समाप्ति तक 11767 मतदाताओं ने मतदान किया जो 38.59 प्रतिशत था. सभी दस पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 30 तथा सदस्य पद के लिए 82 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. सुबह में 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. 11 बजे तक प्रखंड क्षेत्र में कुल 12.92 प्रतिशत तथा एक बजे तक 23.64 प्रतिशत, तीन बजे तक 33.08 प्रतिशत और अंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 38.59 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी दीप्ति शिखा ने बताया कि मतों की गिनती शनिवार को होगी.

गुठनी.

गुठनी और दरौली में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखायी दिया. जहां पैक्स चुनाव को लेकर जारी चुनाव अपडेट के तहत 4:00 बजे तक करीब 45:46% लोगों ने मतदान किया था़ इस संबंध में बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि 49.85 प्रतिशत मतदान हुआ. उनका कहना था कि कुल 19206 मतदाताओं ने वोट डाला है. वहीं कई बूथों पर अभी भी लंबी कतारें लग हुई है. पैक्स चुनाव को लेकर मतदान के लिए लगी होड़ : पैक्स चुनाव को लेकर पहली बार मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया. जहां कड़कड़ाती ठंड में लोग सुबह से ही मत देने के लिए कतारों में खड़े हो गये. वहीं बूथों पर मतदान के अंतिम समय तक लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी. इस दौरान अधिकतर युवाओं में सबसे पहले मतदान करने की जल्दी दिखायी दिया. इसके लिए किसानों, दुकानदारों, मजदूरों, कामगारों, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मतदान के संबंध में एआरओ कुमार कार्तिकेन ने बताया कि मतदान शाम तक बेहतर ढंग से संपन्न हो गया. जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक दिखायी दिया. इसके लिए सभी बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया था. पैक्स चुनाव में पहली बार मतदान देने के लिए सबसे अधिक प्रखंड मुख्यालय के मतदाता जागरूक दिखायी दिये. वहीं ग्रामीण इलाकों में महिलाओं, युवाओं और युवतियों ने भी जमकर हिस्सा लिया. जहां 23 बूथों पर सबसे अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वही ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने अपना मत सुबह से दोपहर के बीच सबसे अधिक किया. जबकि प्रखंड मुख्यालय के 30 बूथों पर सुबह से शाम तक लंबी कतारें दिखायी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version