हसनपुरा में नाला बना जी का जंजाल

हसनपुरा : हसनपुरा मुख्य सड़क के दोनों ओर बने नालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह नाला लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. कहीं–कहीं नाले को इतना गहरा बना दिया गया है कि मजबूरन दुकानदारों ने उसको मिट्टी भरवा कर समतल कर दिया है. वहीन पानी की निकासी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 3:20 AM

हसनपुरा : हसनपुरा मुख्य सड़क के दोनों ओर बने नालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह नाला लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. कहींकहीं नाले को इतना गहरा बना दिया गया है कि मजबूरन दुकानदारों ने उसको मिट्टी भरवा कर समतल कर दिया है.

वहीन पानी की निकासी नहीं होने से नाले में पानी जमा होकर सड़ रहा है, जिससे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. राजकीय मध्य विद्यालय के समीप बने यात्री प्रतीक्षालय के पास जललमाव और नाला खुला रहने से यात्री उसमें जाना मुनासिब नहीं समझते. कई बार तो उस नाले में छोटेछोटे बच्चे भी गिर जाते हैं. इस अनुपयोगी नाले को बनाये जाने से सरकार को भी लाखों रुपये की क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version