भाजयुमो नेता ने दिखाई रंगदारी
सीवान. सोमवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के निकट घर भरन मार्केट के एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने पहुंचे मरीजों की दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजयुमो नेता रवींद्र कुमार उर्फ गब्बर यादव द्वारा अपने आवास के सामने बाइक लगाने को लेकर जम कर हंगामा […]
सीवान. सोमवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के निकट घर भरन मार्केट के एक चिकित्सक के यहां इलाज कराने पहुंचे मरीजों की दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजयुमो नेता रवींद्र कुमार उर्फ गब्बर यादव द्वारा अपने आवास के सामने बाइक लगाने को लेकर जम कर हंगामा किया और वहां लगायी गयी बाइक को क्षति ग्रस्त कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर बक-झक व तकरार हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव के बाद गब्बर यादव द्वारा बाइक बनाने के लिए क्षति पूर्ति देने के बाद मामला सुलझा. घटना की जानकारी के बाद महादेवा ओपी थानाध्यक्ष मुमताज आलम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने मामले की पुष्टि की, परंतु पुलिस के सामने कोई शिकायत नहीं आने पर मामला दर्ज नहीं हो सका.