राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने अग्निपीडि़तों को दी मदद

जीरादेई . राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमुख चंद्रिका यादव अग्निपीडि़त परिवार से मिले और सहायता राशि प्रदान की. प्रखंड क्षेत्र के पीपरहियां गुलाब मियां के टोला में गत दिन अगलगी से कई घर जल कर राख हो गये थे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी परिवारों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जाये. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 4:03 PM

जीरादेई . राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमुख चंद्रिका यादव अग्निपीडि़त परिवार से मिले और सहायता राशि प्रदान की. प्रखंड क्षेत्र के पीपरहियां गुलाब मियां के टोला में गत दिन अगलगी से कई घर जल कर राख हो गये थे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी परिवारों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जाये. मौके पर श्री यादव ने पीडि़तों को हर संभव मदद करने की बात कही. हिम्मत व धैर्य के साथ सतर्कता बनाये रखेंसीवान. लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने भूकंप से नेपाल और पूरे भारत में हुई जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि हिम्मत व धैर्य के साथ सतर्कता बनाये रखें. अफवाहों पर ध्यान ने देते हुए अपनी सुरक्षा स्वयं करें. लोजपा टीम पीडि़त परिवारों के साथ है. संवेदना व्यक्त करने वालों में उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौबे, संजीव प्रकाश, अजय कुमार राय, अजीत कुमार राय, अर्जुन कुमार यादव, बादशाह सहनी, रेणु देवी, अली संजर, राजीव रंजन दूबे आदि शामिल हैं. जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार सीवान . नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ निवासी रामा पाठक ने डीआइजी, आइजी व एसपी को आवेदन दे कर जान-माल व सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही पीएन पाठक, श्याम बिहारी पाठक, मनोरंजन पाठक आदि गांव के दबंग व्यक्ति हैं. वे मारपीट व गाली गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी देते है. मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version