भूमि विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
सीवान. दरौली थाने के खैरवां गांव निवासी मुख्तार अंसारी ने भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के नसरूल्लाह मियां, इसराईल मियां,अबिमा खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी घटना में मुफस्सिल थाने के चनौर दक्षिण टोला निवासी संतोष यादव ने अपने ही पट्टीदार परशुराम यादव, भोला यादव, बीरबल यादव, हरेराम यादव व […]
सीवान. दरौली थाने के खैरवां गांव निवासी मुख्तार अंसारी ने भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के नसरूल्लाह मियां, इसराईल मियां,अबिमा खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी घटना में मुफस्सिल थाने के चनौर दक्षिण टोला निवासी संतोष यादव ने अपने ही पट्टीदार परशुराम यादव, भोला यादव, बीरबल यादव, हरेराम यादव व विक्रम चौधरी को नामजद किया है. दूसरे गुट के भोला यादव ने अमरेंद्र यादव, परमेंद्र यादव, संतोष चौधरी, राजन चौधरी तथा सोने लाल यादव के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. बोलेरो चोरी की प्राथमिकी दर्जसीवान. दरौली थाने के तरवनी गांववासी सुरेंद्र भगत ने अज्ञात के खिलाफ बोलेरो चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बोलेरो नंबर बीआर 29 एफ1723 बवना बाजार पर स्थित नये मकान में खड़ी थी. छेड़खानी की शिकायत करने पर मारपीटसीवान. गुठनी थाने के चितविश्राम निवासी दिग्विजय कुमार गुप्ता ने अपने ही गांव के सागर राजभर, जितु राजभर, रामलाल राजभर, रामस्नेही राजभर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभियुक्तों पर आरोप है कि सागर राजभर द्वारा बहन के साथ छेड़खानी करने की शिकायत करने पर इन लोगों ने मारपीट की थी. बाइक की चोरीसीवान. जामो बाजार थाने के मुसेहरी गांववासी दिलीप प्रसाद ने अज्ञात के खिलाफ मोटर साइकिल चोरी करने की प्राथमिकी गोरेयाकोठी थाने में दर्ज करायी है.