मृत व्यक्ति की हुई पहचान
गुठनी: सीवान-मैरवा मुख्य पथ पर विजयपुर मोड़ के पास मैजिक व टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में मृत व्यक्ति की पहचान बुधवार को हो गयी. मृत व्यक्ति थाना क्षेत्र के बिहारी खुर्द व सिरकलपुर के बीच स्थित एक छोटे से टोले का निवासी रामभगत गौड़ है, जो अपने निजी कार्य से टेंपो से सीवान जा […]
गुठनी: सीवान-मैरवा मुख्य पथ पर विजयपुर मोड़ के पास मैजिक व टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में मृत व्यक्ति की पहचान बुधवार को हो गयी. मृत व्यक्ति थाना क्षेत्र के बिहारी खुर्द व सिरकलपुर के बीच स्थित एक छोटे से टोले का निवासी रामभगत गौड़ है, जो अपने निजी कार्य से टेंपो से सीवान जा रहे थे.
तभी अचानक टक्कर हो गयी थी. जिन्होंने इलाज के क्र म में सीवान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था. मंगलवार की देर शाम तक उनकी पहचान नहीं हो पायी थी. स्व. भगत की चार संतानें हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी छह वर्ष की है. ये मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते थे.