भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ चलाया अभियान
फोटो-13-कैंप लगा कर धन संग्रह करते भाकपा माले समेत वामपंथी संगठन.भाकपा माले, इनौस व आइसा ने जेपी चौक पर कैंप लगा कर किया धन संग्रहसीवान.नेपाल में भूकंप से हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ बुधवार को भाकपा माले, इनौस व आइसा ने संयुक्त रूप से राहत कोष संग्रह के लिए अभियान शुरू किया. प्रथम […]
फोटो-13-कैंप लगा कर धन संग्रह करते भाकपा माले समेत वामपंथी संगठन.भाकपा माले, इनौस व आइसा ने जेपी चौक पर कैंप लगा कर किया धन संग्रहसीवान.नेपाल में भूकंप से हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ बुधवार को भाकपा माले, इनौस व आइसा ने संयुक्त रूप से राहत कोष संग्रह के लिए अभियान शुरू किया. प्रथम दिन कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर कैंप लगा कर लोगों से मदद की अपील की. इनौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. कार्यकर्ता जिले के प्रमुख चौराहों पर कैंप लगा कर धन संग्रह करेंगे, जिसे पीडि़तों के सहायतार्थ लगाया जायेगा.जेपी चौक पर आयोजित कैंप में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य नैमुद्दीन अंसारी, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष प्रो.जमील अहमद,पूर्व मुखिया जयचंद्र राम,बीरबल साह,मुन्ना अंसारी,महेश कुमार यदुवंशी,अमर साह,सुमन कुशवाहा,सुनील बैठा, इनौस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव,जयप्रकाश यादव मौजूद थे.