भूकंपपीड़ितों के सहायतार्थ चलाया अभियान
भाकपा माले, इनौस व आइसा ने जेपी चौक पर कैंप लगा कर किया धन संग्रह सीवान : नेपाल में भूकंप से हुई त्रसदी से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ बुधवार को भाकपा माले, इनौस व आइसा ने संयुक्त रूप से राहत कोष संग्रह के लिए अभियान शुरू किया. प्रथम दिन कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर कैंप […]
भाकपा माले, इनौस व आइसा ने जेपी चौक पर कैंप लगा कर किया धन संग्रह
सीवान : नेपाल में भूकंप से हुई त्रसदी से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ बुधवार को भाकपा माले, इनौस व आइसा ने संयुक्त रूप से राहत कोष संग्रह के लिए अभियान शुरू किया. प्रथम दिन कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर कैंप लगा कर लोगों से मदद की अपील की.
इनौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. कार्यकर्ता जिले के प्रमुख चौराहों पर कैंप लगा कर धन संग्रह करेंगे, जिसे पीड़ितों के सहायतार्थ लगाया जायेगा.जेपी चौक पर आयोजित कैंप में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य नैमुद्दीन अंसारी, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष प्रो.जमील अहमद,पूर्व मुखिया जयचंद्र राम,बीरबल साह,मुन्ना अंसारी,महेश कुमार यदुवंशी,अमर साह,सुमन कुशवाहा,सुनील बैठा, इनौस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव,जयप्रकाश यादव मौजूद थे.
भूकंप पीड़ितों के लिए आइसा ने किया भिक्षाटन : मैरवा . नेपाल में आयी त्रसदी के बाद भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ मैरवा में बुधवार को माले के छात्र संगठन आइसा ने भिक्षाटन किया़ एकत्रित राशि भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए नेपाल भेजी जायेगी़
भिक्षाटन जत्था का नेतृत्व कर रहे जीशू अंसारी ने कहा कि इस त्रसदी से पीड़ित लोगों के साथ पूरे भारत के लोगो की हमदर्दी साथ है़ उन्होंने कहा कि एकत्रित राशि को जिलाधिकारी के माध्यम से पीड़ितों तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर अशोक सिंह, धनंजय सिंह, जयप्रकाश ठाकुर, जयराम यादव सहित अन्य उपस्थित थ़े
मृतकों के प्रति प्रकट किया शोक : महाराजगंज. शहर के उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय में भूकंप में मृत लोगों के प्रति शिक्षकों व छात्रों द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शिक्षकों द्वारा अपने कोष से व भिक्षाटन के माध्यम से पैसे जमा कर भूकंप राहत कोष में देने की बात कही गयी.
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य एनके पांडेय, नेमब्रत सिंह, कलीम मिया, बैद्यनाथ सिंह, उमरावती कुमारी, अरविंद सिंह, रश्मि सिन्हा, पार्वती राय, संतोष कुमार, अमरेंद्र सिंह, हरेंद्र बैठा, मधु द्विवेदी आदि उपस्थित थे.
वहीं नियोजित शिक्षक महासंघ द्वारा भूकंप व आंधी, बारिश से हुई मौत पर दु:ख प्रकट किया गया. शिक्षकों ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी. मौके पर सुभाष सिंह, विनोद पांडेय, अंशु पांडेय, संजय पासवान, मनोरंजन सिंह, सच्चितानंद राम, चंदन कुमार व राजेश आदि शिक्षक उपस्थित थे.