बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत

भगवानपुर हाट(सीवान). बिजली के तार के चपेट में आ जाने से सोनवर्षा गांव के राजदेव राय की भैंस की मौत करेंट लगने से हो गई. सूचना पा कर विद्युत विभाग के लोग तार को ठीक करने के लिए जब घटना स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों के आक्रोश के सामने उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

भगवानपुर हाट(सीवान). बिजली के तार के चपेट में आ जाने से सोनवर्षा गांव के राजदेव राय की भैंस की मौत करेंट लगने से हो गई. सूचना पा कर विद्युत विभाग के लोग तार को ठीक करने के लिए जब घटना स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों के आक्रोश के सामने उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि तार जर्जर है. जिस कारण से यह हादसा हुआ है. जबकि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीतीश कुमार का कहना है कि आंधी में तार टूट ने से यह हादसा हुआ है. घर की कुर्कीभगवानपुर हाट(सीवान). थाना क्षेत्र के नगवां गांव मेंे दहेज हत्या में फरार चल रही सास प्रतिमा देवी के घर की कुर्की पुलिस ने की. इस मामले में ससुर राजकिशोर राय आत्म समर्पण कर चुके हंै.

Next Article

Exit mobile version