19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में जहरीली शराब से दो की मौत, अन्य दो गंभीर

दो की हालत गंभीररघुनाथपुर(सीवान). जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराये बिना शव की अंत्येष्टि कर दी है. घटना की पुलिस […]

दो की हालत गंभीररघुनाथपुर(सीवान). जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराये बिना शव की अंत्येष्टि कर दी है. घटना की पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि सैचानी गांव में ही कच्ची शराब अवैध रूप से लाकर बेचा जाता था. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के बलिष्टर सिंह के पुत्र ओशिहर सिंह (40 वर्ष),शारदा राम के पुत्र सोनू राम (18 वर्ष), जलेसर राम के पुत्र हरेंद्र राम (38 वर्ष) व मोटर राम के पुत्र अंगद राम (18 वर्ष) ने गांव में ही शराब पी. देर शाम सबकी हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों की मदद से उन्हें चैनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सोनू की मौत अस्पताल ले जाने के पहले ही घर पर ही मौत हो गयी, जबकि ओशिहर ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं इनके साथ गंभीर रूप से बीमार हरेंद्र राम व अंगद राम को चैनपुर स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल ले गये.यहां भी चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पटना के पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.हालांकि परिजन पटना के बजाय छपरा के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भरती करा दिया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.स्थानीय मुखिया नागेंद्र राम ने मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मौत के कारणों की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें