अपहृत किशोरी बरामद
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले से अपहृत एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया. उसकी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी और अनुसंधानकर्ता पुअनि राजकुमार चौधरी ने न्यायालय में बयान दर्ज कराया. बताया जाता है कि 20 अप्रैल को किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. […]
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले से अपहृत एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया. उसकी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी और अनुसंधानकर्ता पुअनि राजकुमार चौधरी ने न्यायालय में बयान दर्ज कराया. बताया जाता है कि 20 अप्रैल को किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बरामद किशोरी ने बताया कि वह अपने संबंधी के यहां गयी थी. उसका अपहरण नहीं हुआ था. पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
नगर थाना क्षेत्र के रौजा मिल्की मुहल्ले से अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. इस मामले में युवती की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने बताया कि किशोरी के अपहरण मामले में उसी मुहल्ले के एक पिता-पुत्र को नामजद किया गया है. इस मामले की समीक्षा एसपी एलएम प्रसाद भी कर चुके हैं.
अपहरण के बाद तनाव
नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा और रौजा मिल्की मुहल्ले में हुई अपहरण की दोनों घटनाओं के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हालांकि, पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है. बिचला तेलपा मुहल्ले से अपहृत किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है, लेकिन रौजा मिल्की मुहल्ले से अपहृत किशोरी की बरामदगी नहीं होने से पुलिस की मुसीबत बढ़ती जा रही है.
अपहरण के विवाद में मारपीट
रौजा मिल्की मुहल्ले में किशोरी के अपहरण के बाद मुहल्ले के दो अन्य लोगों के बीच शुरू हुई बहस मारपीट तक जा पहुंची. इसमें दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों में हरेलाल सिंह तथा शंकर सिंह द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.