सीवान: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ढाला के निकट शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता सुभाष चौहान को गाली मार कर घायल कर दिया. सुभाष बाइक पर सवार हो कर अपने एक सहयोगी के साथ आज सुबह 10 बजे श्रीनगर की ओर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. सुभाष चौहान की पत्नी वार्ड संख्या सात की वार्ड पार्षद हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल पर पहले से ही दो-तीन की संख्या में अन्य अपराधी भी घात लगाये बैठे थे, जो घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले. स्थानीय लोगों में घायल सुभाष को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद एएसपी अशोक कुमार सिंह व नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एएसपी अशोक कुमार सिंह के अनुसार सुभाष के पेट में दो गोलियां लगी हैं. वहीं, घटना स्थल से एक कारतूस व गोली के दो खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.