बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने की जाम की सड़क

फोटो-10-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण.दरौंदा . पैगंबरपुर पथ पर शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. गुरुवार की रात दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत के समीप 11 हजार वोल्ट के तार में शॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी तथा शुक्रवार की सुबह स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

फोटो-10-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण.दरौंदा . पैगंबरपुर पथ पर शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. गुरुवार की रात दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत के समीप 11 हजार वोल्ट के तार में शॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी तथा शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने सीवान-पैगंबरपुर पथ को जाम कर दिया. इसके चलते पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा़ घटना की सूचना मिलते ही कनीय अभियंता उमेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया़ अभियंता ने करसौत गांव में एक बिजली मिस्त्री को तैनात किया है. प्रदर्शनकारी तार हटाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन करनेवालों में मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, दिलीप सिंह, सुशील कुमार सिंह, पवन कुमार, मनोज सिंह, रामजी भगत, चंद्रदेव महतो, रहमान अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version