अंतरजिला गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

फोटो- 11 प्रेस वार्ता करते इंस्पेक्टर उद्धव सिंह.चार बाइकें बरामदतरवारा . जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव के पास शनिवार को एसपी विकास वर्मन के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत एएसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अंतरजिला गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

फोटो- 11 प्रेस वार्ता करते इंस्पेक्टर उद्धव सिंह.चार बाइकें बरामदतरवारा . जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव के पास शनिवार को एसपी विकास वर्मन के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत एएसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अंतरजिला गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया सक्रिय सदस्य सीवान के अलावा गोपालगंज व सीमावर्ती जिलों में बाइक लूट की कई घटना में संलिप्त है. गिरफ्तार व्यक्ति भगवानपुर थाना क्षेत्र के अरूआ गांव निवासी पंकज दूबे उर्फ अम्पू उर्फ अंशू दूबे बताया जाता है. वह हरेंद्र दूबे का बेटा है. पुलिस उसकी निशानदेही पर सीवान व गोपालगंज जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. पुलिस को दिये अपने स्वीकृति बयान में उसने कहा है कि छपरा , सीवान, गोपालगंज जिले में चोरी व लूट की घटना में अंजाम दिया है और चोरी व लूट की सभी बाइकों को मात्र 15 सौ से तीन हजार रुपये में बेच दिया. पुलिस चोरी की बाइक के खरीदारों के यहां भी छापेमारी कर रही है. छापेमारी में अवर निरीक्षक दयानंद प्रसाद, गौरी शंकर बैठा, सहायक अवर निरीक्षक रामसागर सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे. वहीं गिरफ्तार पंकज की निशानदेही पर छापेमारी कर चार बाइकें भी बरामद की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version