इटरेंस परीक्षा पास होने पर सौरभ को दी बधाई

फोटो-15 सौरभ कुमार सिंह.सीवान. नगर के गौशाला रोड स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी के सौरभ कुमार सिंह पिता अरुण कुमार सिंह जेइइ मेंस की परीक्षा में ओबीसी की कट ऑफ 70 की जगह 149 अंक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. मालूम हो कि वह नगर के महादेवा रोड स्थित अवनीत फिजिक्स क्लासेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

फोटो-15 सौरभ कुमार सिंह.सीवान. नगर के गौशाला रोड स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी के सौरभ कुमार सिंह पिता अरुण कुमार सिंह जेइइ मेंस की परीक्षा में ओबीसी की कट ऑफ 70 की जगह 149 अंक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है. मालूम हो कि वह नगर के महादेवा रोड स्थित अवनीत फिजिक्स क्लासेज का छात्र है. इंटरेंस परीक्षा पास होने की खबर सुनते ही उसके घर व कोचिंग में खुशी का माहौल कायम हो गया. सभी सगे संबंधियों और मित्रों ने उसे बधाई दी. कोचिंग के संचालक अवनीत कुमार ने बताया कि उसकी सफलता पर कोचिंग परिवार में खुशी का माहौल है. इस तरह के हर मेधावी छात्रों की आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग परिवार हर संभव मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version