किसानों के बीच बंटेगा फसल अनुदान का 29 करोड़
चार मई तक किसानों को हर हाल में देना होगा फसल क्षति के लिए आवेदननौ मई तक किसानों के खाते में भेज देनी है राशिसीवान . गत दिन बारिश से क्षतिग्रस्त हुई गेहंू की फसल के लिए किसानों के बीच 29 करोड़ रुपये का वितरण फसल क्षति के रूप में किया जायेगा़ सरकार ने इसके […]
चार मई तक किसानों को हर हाल में देना होगा फसल क्षति के लिए आवेदननौ मई तक किसानों के खाते में भेज देनी है राशिसीवान . गत दिन बारिश से क्षतिग्रस्त हुई गेहंू की फसल के लिए किसानों के बीच 29 करोड़ रुपये का वितरण फसल क्षति के रूप में किया जायेगा़ सरकार ने इसके लिये जिले को राशि का आवंटन कर दिया है, जिसको सभी प्रखंडों में भेज दिया गया है़ जिला कृषि पदाधिकारी जय राम पॉल ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार फसल क्षति का अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को हर हाल में चार मई तक आवेदन देना होगा़ इसके लिए पंचायत स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो आवेदन संग्रह करने का काम करेगी़ इस कमेटी के सदस्य के रूप में कृषि सलाहकार व इंदिरा आवास सहायक उपस्थित रहेंगे़ डीएओ श्री पाल ने बताया कि किसानों को आवेदन फॉर्म के साथ वोटर आइडी कार्ड की छाया प्रति, जमीन की रसीद व बैंक पास बुक की छाया प्रति जमा करना आवश्यक होगा़ बैंक पास बुक मेंे आइएफएससी कोड रहना आवश्यक है़ जमीन की रसीद यदि एक वर्ष पुरानी भी होगी, तो जमा की जा सकती है़ श्री पॉल के अनुसार किसानों से लिये गये आवेदन की जांच प्रखंड स्तर पर की जायेगे, जिसके बाद सूची को जिले की वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे़ उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर लिये गये निर्णय के अनुसार नौ मई तक हर हाल में किसानों के खाते में फसल अनुदान की राशि को भेज देनी है.