आधुनिक मशीनों से हुई मरीजों की नि:शुल्क जांच

फोटो- 01- उद्घाटन करते बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा , सीओ वकील सिंह, एसएम फजले हक व अन्य.जांच के बाद मरीजों को दी गयीं दवाएं सीवान. पचरुखी प्रखंड के बैसाखी गांव में रजा गर्ल्स हाइ स्कूल के प्रांगण में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ द्वारा किया गया. उद्घाटन बीडीओ बड़हरिया राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 4:03 PM

फोटो- 01- उद्घाटन करते बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा , सीओ वकील सिंह, एसएम फजले हक व अन्य.जांच के बाद मरीजों को दी गयीं दवाएं सीवान. पचरुखी प्रखंड के बैसाखी गांव में रजा गर्ल्स हाइ स्कूल के प्रांगण में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ द्वारा किया गया. उद्घाटन बीडीओ बड़हरिया राजीव कुमार सिन्हा , सीओ वकील सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ चेयर मैन एसएम फजले हक, कमलेश कुमार सिंह, हरेंद्र दुबे, जमाल अहमद, अली हैदर खान ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएम फजले हक ने कहा कि शिविर में आधुनिक मशीनों द्वारा नि:शुल्क जांच की गयी, जिससे फे फड़े की जांच, गुर्दा की जांच, मधुमेह की जांच आदि शामिल हैं. शिविर में डॉ अमजद खान, डॉ के एहतेशाम अहमद, डॉ आसिफ हुसैन, डॉ रसीद हुसैन, डॉ दानिश हुसैन, डॉ शहनवाज, डॉ रुही सबाना ने मरीजों की जांच की. जांच के बाद दवा का वितरण किया गया. इस अवसर पर ओम प्रकाश मिश्रा, एजाजुल हक, पूर्व मुखिया खुर्शीद खान, सतीश कुमार सिंह, विवेक कुमार, अफरोज खान, मो आसिफ, प्रीतम सोनी, मुन्ना तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version