झोंपड़ी में लगायी आग, हजारों की क्षति
फोटो- 19 आगजनी में जला सामान. हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के धूमनगर में आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक महादलित की पलानी में रविवार की रात आग लगा दी. ज्ञात हो कि सोहन राम एवं परशुराम राम के घर के आस-पास गैर मजरूआ जमीन है. जिसकी मापी करने के बाद रास्ता निकालने का विचार-विमर्श अंचल […]
फोटो- 19 आगजनी में जला सामान. हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के धूमनगर में आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक महादलित की पलानी में रविवार की रात आग लगा दी. ज्ञात हो कि सोहन राम एवं परशुराम राम के घर के आस-पास गैर मजरूआ जमीन है. जिसकी मापी करने के बाद रास्ता निकालने का विचार-विमर्श अंचल प्रशासन एवं प्रखंड प्रमुख हुसैनगंज के बीच हुआ था. लेकिन रविवार की मध्य रात्रि में पूर्व जमींदारों एवं स्थानीय अंसारी परिवारों ने मिल कर परशुराम राम वल्द सरयुग राम की पलानी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना के समय घर में कोई सदस्य नहीं था. घर के सारे लोग पड़ोसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये थे. घटना की खबर सुन घरवालों के पहुंचने तक घर के सामान सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय थाने में परशुराम राय द्वारा आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही अंचलाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया गया है.