पंचायत भवन का किया शिलान्यास

फोटो- 21 शिलान्यास करते विधायक. गुठनी . प्रखंड क्षेत्र की बेलौर पंचायत स्थित बेलोर अकटही पोखरा पर सरकारी पंचायत भवन की आधारशिला सोमवार को रखी गयी. योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के अंतर्गत 93 लाख 31 हजार की लागत से बननेवाले सरकारी पंचायत भवन का विधिवत शिलान्यास स्थानीय विधायक रामायण मांझी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

फोटो- 21 शिलान्यास करते विधायक. गुठनी . प्रखंड क्षेत्र की बेलौर पंचायत स्थित बेलोर अकटही पोखरा पर सरकारी पंचायत भवन की आधारशिला सोमवार को रखी गयी. योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के अंतर्गत 93 लाख 31 हजार की लागत से बननेवाले सरकारी पंचायत भवन का विधिवत शिलान्यास स्थानीय विधायक रामायण मांझी ने सोमवार को किया. इस मौके पर मुखिया अमर सिंह, पूर्व मुखिया रवींद्र सिंह, कनीय अभियंता रविस कुमार, सरपंच ललन यादव, चंद्र शेखर राय, सुमंत सिंह, मनोज मिश्रा, संजय ठाकुर आदि मौजूद थे. कोचिंग का हुआ उद्घाटन गोरेयाकोठी . प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित करपलिया मोड़ पर सोमवार को सरस्वती कोचिंग सेंटर का उद्घाटन निदेशक संजय कुमार त्रिवेदी ने फीता काट कर किया. इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर मनोज प्रसाद, आशिष श्रीवास्तव, रामध्यान सिंह, सत्य प्रकाश मांझी, श्री निवास आदि उपस्थित थे. पत्नी को निकाल अधेड़ ने रचायी दूसरी शादीसीवान. नगर के सुरापुर निवासी 65 वर्षीय इसरार अहमद पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि दो दिन पूर्व दूसरी शादी रचा ली और पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीडि़त महिला ने थाने में पहुंच कर सोमवार को प्रताड़ना व दूसरी शादी करने एवं मारपीट कर घर से निकालने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को नगर के दरबार सिनेमा कंपाउंड से गिरफ्तार कर लिया, जहां उसकी दुकान है. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहली शादी से बच्चे भी हैं, जिनकी शादी भी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version