परिवार के लोगों से वीरगंज में की मुलाकात
घटना के दिन काठमांडू के सोधरा में थे परिजन सीवान. नेपाल में आये भूकंप में सदर प्रखंड के सरसर के एक ही परिवार के छह से अधिक सदस्य फंस गये थे और भूकंप के दूसरे दिन सकुशल वीरगंज में आ कर रह रहे है. घटना की जानकारी होने के बाद सरसर के शैलेंद्र चौबे ने […]
घटना के दिन काठमांडू के सोधरा में थे परिजन सीवान. नेपाल में आये भूकंप में सदर प्रखंड के सरसर के एक ही परिवार के छह से अधिक सदस्य फंस गये थे और भूकंप के दूसरे दिन सकुशल वीरगंज में आ कर रह रहे है. घटना की जानकारी होने के बाद सरसर के शैलेंद्र चौबे ने वीरगंज पहुंच कर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली और उनका हाल-चाल पूछा. वे सभी विगत कई वर्षों से नेपाल के काठमांडू स्थित सोंधरा में रहते हैं. भूकंप के दिन परिजन सोंधरा में ही थे. घटना में उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई, लेकिन इनके मकान क्षतिग्रस्त हो गये. परिवार के लोगों ने खुले स्थान में भाग कर जान बचायी थी. मुलाकात के बाद लौटे श्री चौबे ने बताया कि घटना के दौरान बड़े भाई परशुराम चौबे, जितेंद्र चौबे, धर्मेंद्र चौबे, भाभी चिंता देवी, पत्नी मुन्नी देवी नेपाल में थे. उन लोगों ने अपने करीब से ही कई मौतों को देखा है.