न्यायमित्रों को सरपंच नहीं करा रहे योगदान
सीवान . विभाग के आदेश के बावजूद सरपंच न्यायमित्रों को योगदान कराने में आना-कानी कर रहे हैं, जबकि इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा ज्ञापांक 269 के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है. इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा 21 अप्रैल को ही इस संबंध में आदेश जारी […]
सीवान . विभाग के आदेश के बावजूद सरपंच न्यायमित्रों को योगदान कराने में आना-कानी कर रहे हैं, जबकि इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा ज्ञापांक 269 के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है. इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा 21 अप्रैल को ही इस संबंध में आदेश जारी किया गया था. मालूम हो कि जिले की 293 पंचायतों में 250 के करीब न्यायमित्रों को योगदान कराना है, लेकिन सरपंचों द्वारा विभागीय पत्र नहीं प्राप्त होने का हवाला देकर इन्हें योगदान करने से मना किया जा रहा है.