कोचिंग में शिक्षक ने छात्र को पीटा, प्राथमिकी

महाराजगंज : शहर के सीवाइपीएम कोचिंग सेंटर में सोमवार की संध्या कोचिंग के शिक्षक विवेक कुमार द्वारा 14 वर्षीय छात्र को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. छात्र कपिया गांव के रवींद्र पांडेय का पुत्र आदित्य पांडेय मैट्रिक का छात्र बताया जाता है. जख्मी छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:27 AM
महाराजगंज : शहर के सीवाइपीएम कोचिंग सेंटर में सोमवार की संध्या कोचिंग के शिक्षक विवेक कुमार द्वारा 14 वर्षीय छात्र को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.
छात्र कपिया गांव के रवींद्र पांडेय का पुत्र आदित्य पांडेय मैट्रिक का छात्र बताया जाता है. जख्मी छात्र के बयान पर महाराजगंज थाने में कोचिंग के शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल छात्र ने बयान में कहा है कि बेंच पर बैठने को लेकर एक छात्र से कहा-सुनी हुई, जिस पर शिक्षक ने बुरी तरह पिटाई कर दी. छात्र को पीटे जाने की खबर ग्रामीणों को लगी,तो लोगों ने कोचिंग सेंटर पर पहुंच कर तोड़-फोड़ की.
मौके पर शिक्षक कोचिंग छोड़ फरार हो गये. वहीं शिक्षक के मोबाइल नंबर 8298622882 पर बात की गयी,तो उन्होंने बताया कि छात्र ने कोचिंग में अशोभनीय हरकत की थी. छात्र को डांटा-फटकारा गया है.

Next Article

Exit mobile version