प्रभारी पदाधिकारी ने फसल क्षति आवेदनों की समीक्षा की
महाराजगंज : प्रभारी पदाधिकारी व सीवान जिले के उपसमाहर्ता धनंजय कुमार ने बीडीओ के कार्यालय में फसल क्षति पूर्ति से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने अभी तक किसानों द्वारा दिये गये आवेदनों की जांच की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. बीडीओ सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि ज्यादा-से-ज्यादा किसान […]
महाराजगंज : प्रभारी पदाधिकारी व सीवान जिले के उपसमाहर्ता धनंजय कुमार ने बीडीओ के कार्यालय में फसल क्षति पूर्ति से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने अभी तक किसानों द्वारा दिये गये आवेदनों की जांच की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की.
बीडीओ सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि ज्यादा-से-ज्यादा किसान लाभान्वित हों, इसके लिए विशेष ध्यान रखना है. उन्होंने फसल क्षति पूर्ति में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने देने की हिदायत दी. वहीं प्रखंड क्षेत्र में कहां-कहां नलकूप बंद है, सूचीबद्ध कर अवगत कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि पंचायत की योजनाओं में खरीदे गये सामान पर वेट रसीद को जमा करना है.
वहीं लेबर कॉस्ट एक प्रतिशत के हिसाब से जमा करने की बात कही. साथ ही उक्त राशि को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सचिव बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कामगार बोर्ड पटना के नाम से भेजना है. राजस्व वसूली के बारे में अंचलाधिकारी से विशेष जानकारी प्राप्त की व राजस्व वसूली में तेजी लाने की बात कही. इस अवसर पर महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संतोष कुमार व सीआइ आदि प्रखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थे.
वहीं एक अन्य बैठक में महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने हर हालत में पंचायत में चल रहे कार्यो को तेजी से निबटाने को कहा. उन्होंने कहा कि पंचायत की योजनाएं ग्राम सभा के माध्यम से लेनी है.
साल में छह बार आमसभा का आयोजन करना है, जिसमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), आठ मार्च (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस), एक मई (मजदूर दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), दो अक्तूबर (गांधी जयंती), 14 नवंबर (बाल दिवस) के अलावा विशेष बैठक भी की जा सकती है. बीडीओ ने बताया कि किसी कीमत पर ग्रामसभा को दरकिनार कर मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत सेवक उपस्थित थे.
अनुपस्थित कर्मचारियों पर वरीय उपसमाहर्ता ने कसा शिकंजा
बसंतपुर : वरीय उपसमाहर्ता व जिला आपदा प्रभारी रवींद्रनाथ चौधरी ने मंगलवार को बसंतपुर प्रखंड के सभागार में अधिकारी व फसल क्षतिपूर्ति कार्य में लगे कर्मियों के साथ बैठक की. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्यालय बंद देख उन्होंने नाराजगी जतायी. सीडीपीओ भी अपने कार्यालय में नहीं थी. पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि छुट्टी का आवेदन सीडीपीओ द्वारा दिया गया है.
लेकिन आवेदन का अता-पता नहीं था. सीओ ऑफिस के दो कर्मी अनुपस्थित थे. प्रभारी पदाधिकारी ने दोनों की हाजिरी काट दी. बीडीओ सत्येंद्र सिंह को निर्देश दिया कि अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी प्रतिदिन काट कर प्रभारी पदाधिकारी को अवगत करायें.श्री चौधरी ने बीडीओ, सीओ, कृषि पदाधिकारी के साथ बैठक में फसल क्षतिपूर्ति के कार्यों में प्रगति की जांच-पड़ताल की.
प्रखंड में 244 आवेदन कंप्यूटर में अपलोड कराये गये. कृषि शाखा के कर्मियों द्वारा कार्य में शिथिलता पर प्रभारी पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. मौके पर सुभाषचंद्र सिंह, सुनील कुमार, जीतेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुरेंद्र राम, अरविंद उपाध्याय, सुधीर सिंह, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.