युवक ने फंदा लगा कर दी जान

हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी मठिया गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने कमरे के अंदर पंखा के सहारे फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली. घटना के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया जा रहा है. प्राप्त विवरण के अनुसार अच्छेलाल बिंद का पुत्र मुकेश बिंद अपनी पत्नी को घटना की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी मठिया गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने कमरे के अंदर पंखा के सहारे फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली. घटना के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया जा रहा है. प्राप्त विवरण के अनुसार अच्छेलाल बिंद का पुत्र मुकेश बिंद अपनी पत्नी को घटना की सुबह मायके पहुंचा कर लौटा था.परिजनों के मुताबिक गांव में बरात आयी हुई थी, जिसमें हिस्सा लेकर वह घर लौट आया. मुकेश रात में अपने कमरे में जाकर सो गया. सुबह होने पर मुकेश का दरवाजा न खुलने पर पिता अच्छेलाल ने दरवाजा खटखटाया.अंदर से कोई आवाज न आने पर किसी अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा,तो देखा कि कमरे के अंदर पंखे से मुकेश लटक रहा है. परिजनों ने उसे उतारा.तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.इसके बाद पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव की परिजनों ने अत्येष्टि कर दी. उधर, बाद में पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर उसने मौके का मुआयना किया. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने कहा कि यूडी केस दर्ज किया गया है.मृतक की शादी रघुनाथपुर थाने के शीतलपुर गांव में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version