फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

मैरवा: मझौली चौक स्थित प्रभावती देवी सेवा सदन नर्सिंग होम में बुधवार को डीएम के निर्देश पर छापेमारी हुई, जहां ऑपरेशन करानेवाली महिला मरीजों से पूछताछ व जांच के बाद फर्जी सर्जन डॉ अमरजीत सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया. मामले को गंभीर देख स्वयं जिलाधिकारी भी आये थे़ फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

मैरवा: मझौली चौक स्थित प्रभावती देवी सेवा सदन नर्सिंग होम में बुधवार को डीएम के निर्देश पर छापेमारी हुई, जहां ऑपरेशन करानेवाली महिला मरीजों से पूछताछ व जांच के बाद फर्जी सर्जन डॉ अमरजीत सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया.

मामले को गंभीर देख स्वयं जिलाधिकारी भी आये थे़ फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन ओझा व स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय के संयुक्त आवेदन पर हुई़ इस छापेमारी से मैरवा के सभी चिकित्सकांे में हड़कंप मच गया़ जिलाधकारी संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरवा के उक्त नर्सिंग होम में फर्जी सर्जन द्वारा आपरेशन किया जाता है, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने स्थानीय थानाध्यक्ष व स्वास्थ्य प्रभारी को निर्देश दिया, जिसके बाद छापेमारी हुई.

छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में महिला मरीजों से पूछताछ करने पर बनकटा थाने के सिकटिया निवासी अनिता देवी ने बताया कि उनको ऑपरेशन से बच्चा हुआ है और यह डॉ अमरजीत ने किया है़ छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र व डा आर एन ओझा भी थे़ डॉक्टर से सर्जन के कागजात की मांग पर उसने असर्मथता दिखायी, जिसके बाद प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर लिया़

Next Article

Exit mobile version