नाबालिग लड़की का अपहरण

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर के मनोज कुमार ने अपने हीं मुहल्ला के मंतोष कुमार, संतोष कुमार, जगदेव चौधरी सहित अन्य पर अपने बहन के अपहरण शादी के नियत से कर लेने का मामला दर्ज कराया है. मारपीट में दो मामले दर्जसीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी राजदेव राम ने पकवलिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:04 PM

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर के मनोज कुमार ने अपने हीं मुहल्ला के मंतोष कुमार, संतोष कुमार, जगदेव चौधरी सहित अन्य पर अपने बहन के अपहरण शादी के नियत से कर लेने का मामला दर्ज कराया है. मारपीट में दो मामले दर्जसीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी राजदेव राम ने पकवलिया के मो टून्ना सहित अन्य पर मामला दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि मारपीट किये. और जाति सूचक शब्द का संबोधन किया. वहीं बसंतपुर थाना के नवला गांव के राजेंद्र मांझी ने गांव के अनवर धुनकर सहित अन्य पर जाति सूचक शब्द का संबोधन, गाली -गलौज और 11 सौ रुपये छिन लेने का मामला दर्ज कराया है. कुलपति का पुतला दहनसीवान. गुरुवार को डीएवी मोड़ पर अफजल इकबाल उर्फ सन्ना के नेतृत्व में कुलपति का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय द्वारा न हीं समय पर परीक्षा लिया जा रहा है. और न हीं परीक्षा फल घोषित हो रहा है. जिससे छात्र परेशान है. इस मौके पर कृष्ण मुरारी सिंह, चंदन तिवारी, शाहरूख, मनीष आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version