profilePicture

सऊदी अरब में मौत के बाद एक माह से शव का इंतजार

जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर लगा रहे परिजन सीवान : आंदर प्रखंड के पड़ेजी गांव में रामवदन राम के घर पर मातमी सन्नाटा है. सऊदी में हादसे के दौरान विनोद की मौत की घटना के एक माह बाद भी अनीता देवी को अपने सुहाग के उजड़ जाने की अप्रत्याशित घटना पर विश्वास नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:44 AM
जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर लगा रहे परिजन
सीवान : आंदर प्रखंड के पड़ेजी गांव में रामवदन राम के घर पर मातमी सन्नाटा है. सऊदी में हादसे के दौरान विनोद की मौत की घटना के एक माह बाद भी अनीता देवी को अपने सुहाग के उजड़ जाने की अप्रत्याशित घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है.
ऐसे में बेवा अनीता को अपने पति के स्वदेश लौटने का हर पल इंतजार है. पड़ेजी गांव के विनोद राम दो वर्ष पूर्व नौकरी की तलाश में सऊदी अरब जब गया तो,उसके परिवार में नयी खुशियां आ पड़ी.मजदूरी कर परिवार का खर्च चलानेवाले पिता रामवदन राम को भी फटेहाली की जिंदगी से निजात की उम्मीद जगी.पिछले दो वर्ष की कमाई से रामवदन के घर की सूरत बदल गयी.
घर में खुशियों के पल के बीच अचानक उस समय कहर टूट पड़ा,जब हादसे में विनोद के मौत की खबर आयी. सऊदी अरब की आरजम फॉर ट्रेडिंग एंड कंस्ट्रक्टिंग कंपनी में कार्यरत विनोद की मौत की सूचना 28 मार्च को उनके साथी भोला व अनवारूल ने मोबाइल पर दी. जिनके द्वारा बताया गया कि काम करने के दौरान शरीर पर भारी सामान गिरने से विनोद की मौत हो गयी है.
हादसे के बाद खास बात है कि कभी कंपनी के तरफ से कोई सूचना नहीं दी गयी है.उधर घटना के बाद से ही पिता रामबदन राम,विनोद की पत्नी अनीता व दो बेटा सन्नी व मन्नू का रोते-रोते बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version